ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं……….!!!
**Good Night**
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी…..!!!
रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी और से Good Night कहने आया है…..!!!
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “Good Night” कहते हैं हम……!!!
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है…….!!!
जिन्दगी एक रात है, जिस में ना जाने कितने ख्वाब हैं, जो मिल गया वो अपना है, जो टुट गया वो सपना है, ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है, ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है, इसलिए… जिन्दगी को जी भर कर जी लो…
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।
आसमान में निकल आया है चाँद और टिमटिमा रहे हैं तारें,
गहरी है रात और जगमग है नज़ारे,
अब सो जाओ तुम भी क्योंकि राह देख रहे हैं तुम्हारा ख्वाब प्यारे
यादों से तुम्हारी हम बेइन्तहा प्यार करते हैं,
हर साँस हम तुम पर न्योछार करते हैं,
कभी मिले वक़्त तो हमें भी याद कर लेना,
हर रात हम तुम्हारी गुड नाईट का इंतज़ार करते हैं
ये रात बनकर चाँदनी तेरे आँगन में आए,
ये तारे सारे लोरी गाकर तुझे सुलाये,
हो तेरे इतने अच्छे सपने मेरे दोस्त,
कि नींद में भी तू मुस्कुराए !!
Have a Good Night!
हो अगर मंजूर तुम्हे तो सपनो में आऊं तुम्हारे,
हो अगर मंजूर तुम्हे तो दिल को छू जाऊं तुम्हारे,
बनकर तकिया आज मैं तुम्हारा,
हो अगर मंजूर तुम्हे तो साथ सो मैं जाऊं तुम्हारे !!!Have a Good Night!
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना, तारों का काम है सारी रात चमकते रहना, दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना, हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना। । शुभ रात्रि ।