“हमारी हर एक सोच हमारे आने वाले कल का निर्माण करती है।”
उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।”
“यदि आपको कोई याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए, रिश्ते निभाते वक़्त मुक़ाबला नहीं किया जाता।”
“हे ईश्वर मुझे अधिक लेने के लिए नहीं, बल्कि देने के योग्य बनाओ”
“अगर दिलो को जीतने का हुनर सीख गए तो समझो तुम कामयाब हो गए।”
प्यार एक दूसरे को यह बोलना नहीं है की हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं। प्यार तो वह अहसास है जो आपको बोलना भी न पड़े और सामने वाला महसूस कर ले।
पहाड़ पर चढ़ने पर हमको यह सीखने को मिलता है कि जब ऊँचा उठना हो तो झुकना पड़ता है।
जब तक हम अपनी खुशियों के लिए औरों पर निर्भर रहेंगे, तब तक हम खुश नहीं हो सकते।
कुछ लोग तो इसलिए भी सफल नहीं हो पाते क्योंकि वह हमेशा यह सोचते रहते हैं की यदि हम असफल हो गए तो लोग क्या कहेंगे।
सफलता की चाबी केवल कड़ी मेहनत है।
“अगर कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वो नहीं आप हो
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नज़र आपके पास है।”
“इज़्ज़त से बढ़ कर कुछ नहीं, मोहब्बत भी नहीं।”
“संघर्ष में बस इतना याद रखो या तो जीत मिलेगी या जीत का रास्ता।”
“जीयो तो फूलो की तरह बिखरो तो ख़ुशबू की तरह, क्योंकि ज़िंदगी सिर्फ़ दो पल की है।”
“किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो
क्योंकि किसी ने कहा है जो लोग फूल बेचते है उनके हाथ में ख़ुशबू अक्सर रह जाती है।”
ये सूर्योदय आपके जीवन में लाखों ख़ुशियाँ और समृद्धि लाए यही मेरी कामना है।
“जीवन में ज़ख़्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते है
उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिश्तों को निभाने वाले बड़े होते है।”
“ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले
जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो।”
देर से देना होगा तो देर से ही सही पर यक़ीन रख सब कुछ होगा सही वक़्त ख़राब है, तेरी ज़िंदगी नहीं